हनुमानजी का ये टोटका बड़े से बड़े शक्तिशाली शत्रु को भी बना देता है आपका दास

ganesh chaturthi
गणेश चतुर्थी पर अपनी राशि अनुसार करें गणपति की पूजा, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम
August 25, 2017
ये छोटे-छोटे उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत
August 27, 2017
हनुमानजी का ये टोटका बड़े से बड़े शक्तिशाली शत्रु को भी बना देता है आपका दास

अगर कोई आपका शत्रु बन गया है और लाख प्रयासों के बाद भी आपकी बात नहीं मान कर आपको बर्बाद करने में लगा हुआ है तो हनुमानजी का यह तांत्रिक टोटका आपके सब संकट चुटकी बजाते दूर कर देगा। इस प्रयोग को शनिवार के दिन ही करना है। प्रयोग निम्न प्रकार है –

शनिवार के दिन हनुमानजी की पूजा कर उन्हें सिंदूर का चोला चढ़ाएं। इसके बाद निम्न मंत्र की एक माला जप करें। इसके बाद अगले 21 दिन तक इस मंत्र का रोज एक माला जप करना है। मंत्र इस प्रकार है –

ऊँ नमो आदेश गुरु को, राज मोहुं, प्रजा मोहुं, मोहुं ब्राह्मण बनियां, हनुमंत ब्राह्मण बनियां, हनुमंत रूप में जगत मोहूं, तो रामचन्द्र परमाणियां, गुरु की शक्ति, मेरी भक्ति, फुरो मन्त्र ईश्वरो वाचा।

जब भी किसी को वशीभूत करना हो तो इस मंत्र का जप करते हुए किसी चौराहे से मिट्टी उठा लें और उस मिट्टी का अपने ललाट पर टीका लगाकर उस व्यक्ति के सामने जाएं। इससे वह पूरी तरह आपके वश में हो जाएगा और एक गुलाम की तरह आपकी हर बात मानेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Feedback
//]]>