अगर कोई आपका शत्रु बन गया है और लाख प्रयासों के बाद भी आपकी बात नहीं मान कर आपको बर्बाद करने में लगा हुआ है तो हनुमानजी का यह तांत्रिक टोटका आपके सब संकट चुटकी बजाते दूर कर देगा। इस प्रयोग को शनिवार के दिन ही करना है। प्रयोग निम्न प्रकार है –
शनिवार के दिन हनुमानजी की पूजा कर उन्हें सिंदूर का चोला चढ़ाएं। इसके बाद निम्न मंत्र की एक माला जप करें। इसके बाद अगले 21 दिन तक इस मंत्र का रोज एक माला जप करना है। मंत्र इस प्रकार है –
ऊँ नमो आदेश गुरु को, राज मोहुं, प्रजा मोहुं, मोहुं ब्राह्मण बनियां, हनुमंत ब्राह्मण बनियां, हनुमंत रूप में जगत मोहूं, तो रामचन्द्र परमाणियां, गुरु की शक्ति, मेरी भक्ति, फुरो मन्त्र ईश्वरो वाचा।
जब भी किसी को वशीभूत करना हो तो इस मंत्र का जप करते हुए किसी चौराहे से मिट्टी उठा लें और उस मिट्टी का अपने ललाट पर टीका लगाकर उस व्यक्ति के सामने जाएं। इससे वह पूरी तरह आपके वश में हो जाएगा और एक गुलाम की तरह आपकी हर बात मानेगा।