इस नवरात्रि बन रहा है शुभ संयोग, इस मुहूर्त में करें कलश स्थापना

navratri puja
नवरात्रि में कहीं आप भी तो नहीं कर बैठते ये बड़ी गलतियां
September 15, 2017
नवरात्रों में कभी भी करें ये वशीकरण प्रयोग, दुश्मन भी दोस्त बन जाएगा
September 19, 2017

सितंबर महीने का आखिरी नौ दिन देवी मां दुर्गा को समर्पित होगा। 21 सितंबर 2017 से शारदीय नवरात्रि का आरम्भ होने जा रहा है। देवी के भक्तों के लिए नवरात्रि का विशेष महत्व होता है। नवरात्रि के नौ दिनों में देवी के नौ स्वरूपों की आराधना और पूजा की जाती है। इस बार के नवरात्रि में कुछ संयोग बन रहा है जिससे इस नवरात्रि का महत्व और बढ़ गया है।

वैसे तो साल में दो बार नवरात्रि आता है एक चैत्र मास में दूसरा सितंबर-अक्टूबर में शारदीय नवरात्रि। इस बार 21 सितंबर 2017 से शुरू होने जा रहे शारदीय नवरात्रि हस्त नक्षत्र में शुरू होंगे जो काफी अच्छा माना जाता है।

शास्त्रो के अनुसार नवरात्रि का हस्त नक्षत्र में प्रारम्भ होने से घट स्थापना का विशेष महत्व होता है। इस मुहूर्त में घट स्थापना से मां की विशेष कृपा मिलती है और परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी।

इस बार के नवरात्रि में एक और शुभ संयोग बन रहा है। कोई भी दो तिथि किसी एक दिन नहीं पड़ेगी यानि कि इस बार का नवरात्रि का पर्व पूरे नौ दिनों तक चलेगा और दसवें दिन विजयदशमी मनाई जाएगी।

इस बार कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त भी खास होगा। हस्त नक्षत्र और सूर्य – चंद्रमा कन्या राशि में होंगे जिसके वजह कलश स्थापना सुबह 11 बजकर 36 मिनट से 12 बजकर 24 मिनट के बीच का शुभ होगा।

अधिक जानकारी के लिए link पे click करें – https://goo.gl/L81xuH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Feedback
//]]>