एक पीपल के ताजा तोड़े पत्ते पर “राम” लिखें। अब इस पत्ते पर कुछ मिठाई रखकर इसे किसी मंदिर में ले जाकर हनुमानजी की प्रतिमा के आगे रख दें तथा उनसे अपने कष्ट दूर करने की प्रार्थना करें। इससे तुरंत ही धन संबंधी सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी और घर में धन-संपत्ति आने लगेगी।
घर के मुख्य प्रवेश द्वार के दोनों ओर सिंदूर में गाय का घी मिलाकर ऊँ तथा स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं। यदि ऐसा संभव नहीं हो तो किसी धातु अथवा काष्ठ (लकड़ी) की बनी सुंदर आकृतियां लगाएं। ये चिन्ह मेन गेट पर इतनी ऊंचाई पर होने चाहिए कि घर में प्रवेश करते समय आपकी दृष्टि उन पर अवश्य पड़े। ये दोनों चिन्ह अपने आसपास के माहौल की नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर वहां सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करते हैं। इससे प्रतिकूल परिस्थितियां भी अनुकूल होने लगती हैं और जल्दी ही घर में सुख-समृद्धि आने लगती है।
काम-धंधे पर लगी बुरी नजर को हटाने के लिए
अगर आपके व्यापार को किसी की बुरी नजर लग गई हैं तो काले घोड़े के अगले दाएं पांव की नाल को स्वच्छ जल से धोकर व्यापार स्थल की चौखट में गाड़ दें। इससे तुरंत ही हर तरह की बुरी नजर का असर खत्म हो जाएगा और बंद पड़ा व्यापार भी दिन-दूना रात चौगुना बढ़ने लगेगा।