नवरात्रि में कहीं आप भी तो नहीं कर बैठते ये बड़ी गलतियां

नवरात्रि 2017
क्या है शरद नवरात्रि, उपवास के दौरान इन कुछ बातों का रखें खास ख्याल
September 14, 2017
कलश स्थापना
इस नवरात्रि बन रहा है शुभ संयोग, इस मुहूर्त में करें कलश स्थापना
September 16, 2017

सितंबर का ये माह मां दुर्गा का माह है। 21 सितंबर 2017 से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं। इस दिन गुरुवार पड़ रहा है। माना कहा जाता है कि अगर नवरात्रि की शुरुआत गुरुवार से होती है तो मां जगदम्बा पालकी से आती है। नवरात्रि में देवी का पूजन और व्रत अधिक महत्व रखता है। इस दौरान कुछ ऐसे काम होते हैं, जिसे हम अनजाने में कर लेते हैं और बाद में इसका परिणाम भुगतना पड़ता है। लोग अक्सर मानते है नवरात्रि में नॉनवेज आदि नहीं खाना चाहिए, जो एकदम सही है।

लेकिन इसके अलावा भी नींबू और नींद से जुड़ी ऐसी बड़ी गलती है, जिसे लोग नवरात्र में अक्सर कर बैठते हैं।

1.) नवरात्रि का व्रत रखने वालों को न ही अपने बाल कटवाने चाहिए और न ही शेविंग करना चाहिए। वैसे इस दौरान बच्चों का मुंडन करवाना शुभ होता है।
2.) यदि आप इस दौरान कलश की स्‍थापना करते हैं और अखंड ज्योति जला रहे हैं तो इस समय घर को खाली छोड़कर कहीं भी न जाएं।
3.) नवरात्रि में नॉन वेज, प्याज, लहसुन आदि की मनाही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नवरात्र के पूरे नौ दिन तक नींबू काटना अशुभ होता है।
4.) विष्‍णु पुराण के अनुसार मां दुर्गा के इन नौ दिनों दोपहर के समय सोना नहीं चाहिए। इससे व्रत का फल नहीं मिलता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Feedback
//]]>