कर्जा मुक्ति हेतु उपाय
May 4, 2017वशीकरण के 10 अचूक टोटके, सैकिंडों में होता है असर
May 4, 2017
नई नौकरी अथवा नौकरी में तरक्की के लिए
- शुक्ल पक्ष के सोमवार को अमृत सिद्धी या सर्वार्थसिद्धी योग में तीन गोमती चक्र चांदी के तार में एक साथ बांधकर अपने पास रखें। इन्हें सदैव अपने पास रखने से व्यापार तथा नौकरी दोनों में लाभ होता है।
- अगर नौकरी में किसी तरह की परेशानी आ रही है तो अपने से नीचे के स्तर के कर्मियों को महीने में एक बार वस्त्र, मिठाई या पैसा देकर प्रसन्न करें, उनके साथ अच्छा बर्ताव करें, कुछ ही समय में ही सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी।
- नई नौकरी ढूंढने की इच्छा हो तो कुत्तों को बिस्किट या अन्य सामान खिलाएं। बढ़िया नौकरी मिलने की कामना करते हुए एक सूखा तथा बिना छिला नारियल बहते जल या नदी में प्रवाहित करें।