नवरात्रि में माँ दुर्गा के हर श्वरूप का अपना एक खास महत्व है इसी कारण हम पूजन बड़ी भक्ति भाव श्राद्ध के साथ करते है लेकिन माँ के पूजन को पुरे विधि विधान के साथ किया जाए तो माँ की कृपा उन भक्तो पर हमेशा बनी रहेगी इसलिए माँ को उनकी पसन्दीदा वस्तु का ही भोग लगाए जिससे माँ जल्दी प्रसन हो
1.) शैलपुत्री – माँ को सफ़ेद लाल रंग की चीज़े बहुत पसंद है इसलिए इन्हें लाल और सफ़ेद रंग के फूल अर्पित कर सिंदूर लगया जाता है फिर माँ को गाय के दूध से बने पकवान का भोग लगाया जाता है दूध से बने मिष्ठान चढ़ाने से माँ खुश होकर भक्त की हर मनोकामनापूर्ण करती हैऔर घर की दरिद्रता को दूर कर उसके घर में सभी लोगो को रोग मुक्त कर देती है
2.) ब्रह्मचारिणी – माँ को गुड़हल का फूल बहुत प्रिय होता है और साथ ही माँ को मिश्री चीनी पंचाम्रत का भोग चढ़ाया जाता है जिससे माँ बहुत खुश होती है
3.) चन्द्रघंटा – माँ को दूध या इससे बनी चीज़े अर्पित करे
4.) कुष्मांडा – माँ को मालपुए का भोग लगाये
5.) स्कंदमाता – माँ को केले का भोग लगाना चाइये
6.) कात्यायनी – माँ को मधु यानि की शहद का भोग लगाए
7.) कालरात्रि – माँ को गुड़ का भोग लगाए
8.) महागौरी – माँ को नारियल का भोग लगाए
9.) सिद्धिदात्री – इस दिन चैत्र में काटे जाने वाली पहली फसल का ही माँ को भोग लगाए या काले तिल का भोग लगाए