पिछले आर्टिकल में हमने 64 योगिनी मंदिर के रहस्यों के बारे में पढ़ा था। आइये आज हम जानते है की दिव्य सिद्धियां प्राप्त करने के लिए 64 योगिनी साधना कैसे करें
प्राचीन तंत्र शास्त्र में 64 योगिनियां बताई गई हैं। कहा जाता है कि ये सभी आद्यशक्ति मां काली की ही अलग-अलग कला है। इनमें दस महाविद्याएं तथा सिद्ध विद्याएं भी शामिल हैं। तंत्र के अनुसार घोर नामक दैत्य के साथ युद्ध करते हुए मां आद्यशक्ति ने 64 रुप धारण किए थे, जो कालांतर में 64 योगिनी कहलाईं।
तंत्र शास्त्र में किसी भी महाविद्या का पूजन आरंभ करने से पूर्व 64 योगिनियों को सिद्ध करने का विधान बताया गया है। इन्हें सिद्ध करने के बाद विश्व में ऐसा कोई काम नहीं जो साधक नहीं कर सकता, अर्थात् साधक स्वयं ही ईश्वरमय हो जाता है।
64 योगिनियों के नाम जानने के लिए हमारे अगले आर्टिकल की प्रतीक्षा करें ।