नवरात्रों में कभी भी करें ये वशीकरण प्रयोग, दुश्मन भी दोस्त बन जाएगा

कलश स्थापना
इस नवरात्रि बन रहा है शुभ संयोग, इस मुहूर्त में करें कलश स्थापना
September 16, 2017
इस आसान से मंत्र के टोटके से पूरी हो जाती है हर मनोकामना
इस आसान से मंत्र के टोटके से पूरी हो जाती है हर मनोकामना
September 20, 2017

वशीकरण के कुछ प्रयोग ऐसे होते हैं जिन्हें करना बहुत ही आसान है लेकिन उनका असर तुरंत होता है। ऐसा ही एक तांत्रिक प्रयोग हवन वशीकरण का है। इसके लिए जंगल में जाकर हवन के लिए समिधा (लकड़ी) एकत्रित करें तथा बाजार से घृत, खांड, गुग्गुल खरीदकर किसी एकान्त स्थान पर हवन करें। जंगल से इकट्ठी की गई समिधा में उपरोक्त सामग्री मिलाकर निम्न मंत्र की 351 आहुतियां दें। इस हवन के असर से आपके सभी शत्रु अपनी दुश्मनी भुलाकर आपके साथ मित्रता का व्यवहार करने लगते हैं। साथ ही आपकी समस्याओं को सुलझाने में भी हरसंभव मदद करते हैं।

मंत्र निम्न प्रकार हैः

ऊँ गणपति वीर बसै मसान जो, मै मंगौ, सो तुम आनुपांच, लडुवा सिर सिन्दूर, त्रिभुवन मांगे चम्पे के फूल, अष्ट कुलि नाग मोहु, जो नारि बहुत्तरि कोठा मोहूं, इन्द्र की बेटी सभा मोहुं, आवती आवती स्त्री मोहुं, जाता जाता पुरुष मोहुं, डांवा अंग बसे नरसिंह जीवने क्षेत्रपालायें, आवै मार मर करन्ता। सो जाई हमारे पाउ परन्ता। गुरु की शक्ति, हमारी भक्ति। चलो मंत्र आदेश गुरु को।

सावधानीः

इस हवन वशीकरण के लिए समिधा भूल कर भी बाजार से न खरीदें, स्वयं जाकर किसी जंगल से ही इकट्ठी कर लावें। अन्यथा प्रयोग का असर नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Feedback
//]]>