आज नागपंचमी पर करे ये उपाय तो चमक जाएगी किस्मत

मनचाही नौकरी और ऊंची तनख्वाह दिलाते हैं ये 4 टोटके
मनचाही नौकरी और ऊंची तनख्वाह दिलाते हैं ये 4 अचूक टोटके
July 14, 2017
Kukke Sri Subrahmanya Temple
कड़ी मेहनत के बाद भी जीवन में नहीं हो रही है तरक्की तो ये करेगा मुरादे पूरी
July 17, 2017
आज नागपंचमी पर करे ये उपाय तो चमक जाएगी किस्मत

इस वर्ष 14 जुलाई 2017 को नागपंचमी मनाई जा रही है। जिन लोगों की कुंडली में कालसर्पदोष होता है या राहू-केतु किसी कारण से परेशान कर रहे हैं तो नागपंचमी के दिन किए गए उपायों से उनकी सभी समस्याएं तुरंत दूर हो जाती हैं और वो आजीवन सुखी रहते हैं। आइए जानते हैं नागपंचमी को किस तरह नाग की पूजा करें तथा किन उपायों अथवा टोटकों से अपनी किस्मत को चमकाएं।

नागपंचमी को करें ये उपाय

(1) नागपंचमी के दिन नाग के निवास स्थान अर्थात बांबी की पूजा करनी चाहिए।
(2) इस दिन शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर दूध तथा जल अर्पित कर भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए।
(3) नागपंचमी के दिन कालसर्पदोष दूर करने हेतु पूजा करने से विशेष लाभ होता है।
(4) इस दिन सुगंधित पुष्प तथा चंदन से नाग की पूजा करनी चाहिए।
(5) यदि कहीं कोई सर्प बंदी दिखे तो उसे मुक्त करवाना चाहिए।
(6) इस दिन ॐ कुरुकुल्ये हुं फट् स्वाहा मंत्र को जप करके सिद्ध कर लेना चाहिए। बाद में जिसे भी इस मंत्र को पढकर झाड़ा देंगे उसका सर्पविष दूर हो जाएगा और वो स्वस्थ हो जाएगा।

सावन के महीने में रखें ये सावधानी

पूरे श्रावण माह विशेष कर नागपंचमी को धरती खोदना निषिद्ध है। इस दिन व्रत करके सांपों को खीर खिलाई व दूध पिलाया जाता है। कहीं-कहीं सावन माह की कृष्ण पक्ष की पंचमी को भी नाग पंचमी मनाई जाती है। इस दिन सफेद कमल पूजा में रखा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Feedback
//]]>