रविवार को ये 5 काम दिला सकते हैं आपको प्रमोशन

shakti pithe
माता की आराधना के बावन शक्ति पीठ, दर्शन मात्र से होती है हर मनोकामना पूरी
September 27, 2017
कुलदेवता/कुलदेवी
कुलदेवी /कुल देवता कृपा प्राप्ति साधना
October 3, 2017

अक्सर ऑफिस में हम अपना समय, ध्यान और चिंता सब लगा देते हैं लेकिन हमारी मेहनत के अनुरूप फल हमें नहीं मिलता। लेकिन हम आपको बता दें कि अगर आप अपने बॉस को खुश करना चाहते हैं तो पहले आपको सूर्य को खुश रखना होगा। दरअसल, सूर्य का प्रभाव बॉस पर पड़ता है और रविवार का स्वामी ग्रह है सूर्य। यहां हम बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जिन्हें रविवार के दिन करके आप ऑफिस में प्रमोशन और इन्क्रिमेंट जल्द ही पा सकते हैं।

1.) रविवार को बिना नमक का खाना खाएं। इससे सूर्य की कृपा रहती है तथा बॉस से आपके संबंधों पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है।
2.) रावण से श्रीराम के युद्ध करने से पहले अगस्त्य मुनि ने श्रीराम को आदित्य हृदयस्तोत्र सुनाया था। इसका पाठ करने से शत्रुओं पर विजय पाई जा सकती है तथा अपने हिस्से में सफलता लाई जा सकती है।
3.) रविवार को लाल गाए को गुड़ खिलाने से सूर्य को प्रसन्न किया जा सकता है।
4.) सवेरे उठकर सूर्य की पूजा करने से सीधा लाभ पाया जा सकता है। इसके लिए सूर्य-नमस्कार करें और सूर्य को जल चढ़ाएं।
5.) रविवार को सूर्य को लिए व्रत करें और किसी ब्राह्मण अथवा गरीब व्यक्ति को प्रसाद खिलाएं। ध्यान रहे कि व्रत में नमक का सेवन न किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Feedback
//]]>