अगर आप नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं और हर हाल में आपको नौकरी चाहिए तो महीने के पहले सोमवार को श्वेत वस्त्र में काले चावल बांधकर मां भगवती काली को अर्पित करें। इससे आपको नौकरी मिलेगी।
नौकरी या इंटरव्यू में सफलता प्राप्त करने के लिए घर से निकलते समय पांच अभिमंत्रित कौड़ियों पर हल्दी का तिलक लगाकर, अपने ऊपर से 11 बार उसार कर किसी जोशी को दे दें। साथ में दक्षिणास्वरूप 11 रुपए भी दें। आपकी सफलता सुनिश्चित हो जाएगी।
नौकरी के लिए इंटरव्यू पर जाने से पहले सोमवार को अनामिक उंगली में चांदी में मोती पहनें तथा मंगलवार को किसी मंदिर में जाकर बजरंग बाण का पाठ करें तथा हनुमानजी से सफलता दिलाने की प्रार्थना करें। आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होगी।
अगर आप अपना ट्रांसफर मनचाही जगह पर करवाना चाहते हैं तो रात को सोते समय दक्षिण दिशा में सिर करके सोएं। तांबे के दो पात्र लें। एक में जल के साथ बिल्वपत्र तथा गुड़ व दूसरे में जल औऱ 21 मिर्च के दाने लेकर भगवान सूर्यदेव को अर्पित कर दें और उनसे मनचाही जगह पर ट्रांसफर करवाने की प्रार्थना करें। शीघ्र ही आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।